राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा मामले पर चर्चा की मांग को लेकर लोकसभा में शोर-शराबा और हंगामा करने वाले कांग्रेस के सात सांसदों को निलंबित कर दिया गया। इस निलंबन के विरोध में इन सांसदों ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत पार्टी के कई सांसदों भी मौजूद रहे। इसके साथ ही इन लोगों ने गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा भी मांगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार सांसदों के निलंबन पर अडिग है। सूत्रों ने कहा कि अगर गौरव गोगोई समेत निलंबित तमाम सांसद क्षमा भी मांगते हैं तो भी उनका निलंबन वापस नहीं लिया जाएगा। इसके साथ ही सरकार गौरव गोगोई की सदस्यता को खत्म करने पर भी विचार कर रही है। मालूम हो कि घटनाक्रम की जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया था जो तमाम पहलुओं पर विचार कर रही है। दरअसल, गोगोई पर आसन से कागज छीनकर फाड़ने का आरोप है।" alt="" aria-hidden="true" />
कांग्रेस के 7 निलंबित सांसदों ने गांधी प्रतिमा के समक्ष किया प्रदर्शन, राहुल भी रहे मौजूद
• DEEPAK KUMAR DUBEY